Posted on: Fri, 09/14/2018 - 12:09 By: chintan

यह वाक्या सन 1992 का है, जब मैंने पहली बार स्कूल जाते वक्त कुछ बच्चे जो निजी स्कूल में पढ़ते थे उनको एक ऐसी भाषा में बोलते सुना जो मैंने कभी नहीं सुनी थी! कुछ वक्त तक मुझे उनकी एक भी बात पल्ले नहीं पड़ी और मैं बस उनको देखे जा रही थी उत्सुकता के साथ! बाद में मुझे पता चला वो ‘इंग्लिश’ बोल रहे थे। मैंने सोचा क्या मैं भी कभी इंग्लिश बोल पाऊंगी ? हमें स्कूल में इंग्लिश छठी क्लास से पढ़ाया जाता था, और एक दिन वो पल आ ही गया जब मैं छठी में आ गयी।...

Link to Article
Read Time
2 min read
Image
मेरी पहली इंग्लिश क्लास मुझे आज भी याद है